बॉलीवुड के तीन लिजेंडस एक साथ, अरे भाई फिलहाल फिल्म में नहीं एक मैग्ज़ीन के कवर पेज पर। जैसा कि सभी को पता है बॉलीवुड के 100 साल पूरे हो चुके हैं, उस पर इन दिनों बॉलीवुड में कुछ न कुछ कार्यक्रम हो रहें हैं। कोई फिल्म बना कर बॉलीवुड को ट्रीब्यूट कर रहा है तो कोई किसी ओर तरीके से।फिल्मफेयर के मैगज़ीन के कवर पेज पर तीनों एक साथ लाकर फिल्मफेयर ने दी है…
बॉलीवुड के तीन लिजेंडस एक साथ, अरे भाई फिलहाल फिल्म में नहीं एक मैग्ज़ीन के कवर पेज पर। जैसा कि सभी को पता है बॉलीवुड के 100 साल पूरे हो चुके हैं, उस पर इन दिनों बॉलीवुड में कुछ न कुछ कार्यक्रम हो रहें हैं। कोई फिल्म बना कर बॉलीवुड को ट्रीब्यूट कर रहा है तो कोई किसी ओर तरीके से।फिल्मफेयर के मैगज़ीन के कवर पेज पर तीनों एक साथ लाकर फिल्मफेयर ने दी है बॉलीवुड को। अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार की ज़ोड़ी तो आपको याद ही शक्ती की और बिग बी और शाहरुख खान एक साथ कई फिल्मों में नज़ आ चुके हैं, पर किंग खान दिलीप कुमार के साथ कभी नज़र नहीं आए, पर अब ये तीनों बॉलीवुड के सुपर र्स्टास एक साथ एक मैग्ज़ीन के कवर पेज पर दिखाई दे रहे हैं।इस पत्रिका के एडिटर ने बताया कि दिलीप कुमार,बिग बी, किंग खान को एक साथ देखकर वे भावुक हो गए थे। इन सितारों की पिछली सभी फिल्मों के डॉयलॉग याद आने लग गए, वे कहते हैं इन्हें साथ लाकर वे ध्नय हो गए हैं और इस यादगार लम्हें को वे हमेशा याद रखेंगे और यह पल उनके दिल में हमेशा ताजा रहेगा।