दीपिका ने फिर पढ़े रणबीर से दोस्‍ती के कसीदे

0

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को एक बार फिर अपने पुराने प्‍यार और अभिनेता रणबीर कपूर की याद आ गई है। इस बार दीपिका ने सिर्फ अपने आप ही जवाब देते हुए कहा कि वह और रणबीर अच्‍छे दोस्‍त है और रहेंगे।कभी रणबीर के साथ लंबा समय बीता चुकी दीपिका का कुछ दिनों तक सिद्धार्थ माल्‍या के साथ भी नाम जोड़ा गया लेकिन इन दोनों का प्‍यार ज्‍यादा दिन नहीं चल सका और… दीपिका ने फिर पढ़े रणबीर से दोस्‍ती के कसीदे

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को एक बार फिर अपने पुराने प्‍यार और अभिनेता रणबीर कपूर की याद आ गई है। इस बार दीपिका ने सिर्फ अपने आप ही जवाब देते हुए कहा कि वह और रणबीर अच्‍छे दोस्‍त है और रहेंगे।कभी रणबीर के साथ लंबा समय बीता चुकी दीपिका का कुछ दिनों तक सिद्धार्थ माल्‍या के साथ भी नाम जोड़ा गया लेकिन इन दोनों का प्‍यार ज्‍यादा दिन नहीं चल सका और फिर बॉलीवुड की इस शांति को लौटना पड़ा रणबीर के पास। दीपिका और रणबीर इन दिनों फिल्म “यह जवानी है दिवानी”में एक साथ काम कर रहे और बताया जा रहा है कि इनके बीच फिरसे नजदीकियां बढ़ने लगी है।इसी दौरान एक सवाल के जवाब में दीपिका ने कहा कि हम पुराने दिनों को भूल चुके हैं और अब हम सिर्फ अच्‍छे दोस्‍त हैं। दीपिका यह बात शायद इसलिए भी कह रही है क्‍योंकि रणबीर उन्‍हें ज्‍यादा भाव नहीं दे रहे हैं।फिल्‍म “यह जवानी है दिवानी” के निर्देशक आर्यन मुखर्जी और निर्माता करण जौहर हैं। यह फिल्म 31 मई को रिलीज हो रही है।