मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोईराला फिल्म ‘संजू’ में संजय दत्त की मां का रोल निभा रही हैं। इसे लेकर उनका कहना हैं कि “मैं बहुत छोटे में जवाब दूंगी… नरगिस दत्त जैसी अदाकारा का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है और ये किसी भी अभिनेत्री के लिए एक ख़्वाब के पूरे होने जैसा है। हालांकि मेरा किरदार काफी छोटा है। फिल्म में मेरा एक स्पेशल अपीयरेंस है, लेकिन मैं फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हूं और मैं अपने किरदार को लेकर भी काफी उत्साहित हूं।
फिल्म ‘संजू’ में तो संजय दत्त के विभिन्न अवतारों में नजर आयेंगे रणबीर कपूर, मगर असली संजय दत्त के साथ मनीषा कोईराला ने कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘खौफ’, ‘अचानक’, ‘कारतूस, ‘यलगार’, ‘बागी’, ‘महबूबा’ और ‘सनम’ जैसी प्रमुख फिल्में शामिल हैं।
इस मौके पर जब हमने मनीषा से पूछा कि क्या वो कभी मानसिक तनावों से गुजरी हैं और अगर हां, तो इन सबसे उन्होंने कैसे डील किया, तो मनीषा ने कहा, “उतार चढ़ाव हर किसी की जिंदगी में आते हैं। मेरी ज़िंदगी में आये, मगर अब मुझे इन हालातों से निपटना बखूबी आता है।”