बॉलीवुड के चॉकलेट ब्‍वॉय रणबीर कपूर के साथ फिल्‍म रॉकस्‍टार में दिखाई देने वाली अभिनेत्री नरगिस फाखरी रातों-रात सुपरस्‍टार बन गई लेकिन उसके बाद उन्‍हें काम नहीं मिला।

हालांकि फिल्‍म हिट रही और नरगिस की एक्‍टिंग को भी सभी ने सराहा लेकिन जानें क्‍या हुआ जो उन्‍हें बॉलीवुड से दूर रहा पड़ा। खैर अब नरगिस दुबारा से बॉलीवुड में दिखाई देने वाली है लेकिन इस …

नरगिस फाखरी को आइटम गर्ल बनाएंगे राजकुमार

बॉलीवुड के चॉकलेट ब्‍वॉय रणबीर कपूर के साथ फिल्‍म रॉकस्‍टार में दिखाई देने वाली अभिनेत्री नरगिस फाखरी रातों-रात सुपरस्‍टार बन गई लेकिन उसके बाद उन्‍हें काम नहीं मिला।

हालांकि फिल्‍म हिट रही और नरगिस की एक्‍टिंग को भी सभी ने सराहा लेकिन जानें क्‍या हुआ जो उन्‍हें बॉलीवुड से दूर रहा पड़ा। खैर अब नरगिस दुबारा से बॉलीवुड में दिखाई देने वाली है लेकिन इस  बार वह एक्टिंग नहीं बल्कि राजकुमार संतोष की आने वाली फिल्‍म ‘फटा पोस्‍टर निकला हीरो’ में डांस करके सभी को अपना दिवाना बनाने वाली हैं।

बड़ी से बड़ी अभिनेत्रियां इन दिनों फिल्‍मों में आइटम नंबर कर रही हैं और इसी कड़ी में नरगिस भी दिखाई देने वाली हैं। हालांकि राजकुमार की इस फिल्‍म में अभिनेता शाहिद कपूर, इलेना डिक्रूज और पद्मीनी होल्‍हापुरी दिखाई देंगे।

राजकुमार की फिल्‍म चाइना गेट में उर्मिला मांतोड़कर ने एक आइटम नंबर किया था जो काफी हिट हुआ था। इसके बाद से उर्मिला बॉलीवुड में भी छा गई दी लेकिन अब देखना होगा कि क्‍या फिल्‍म ‘फटा पोस्‍टर निकला हीरो’ में नरगिस के आइटम नंबर से उनके बॉलीवुड में दुबारा एंट्री मिला पाती है या नहीं।

By parshv