नवनीत कौर के सिर सजा मिस इंडिया का ताज

0

इस साल की मिस इंडिया का खिताब पंजाब की सुंदरी नवनीत कौर ढिल्लन के नाम गया है। मुंबई में हुए पॉन्ड्स फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में देशभर की 22 सुंदरियों को पछाड़ते हुए नवनीत ने ये कामयाबी दर्ज की है।पटियाला की रहने वाली 20 साल की नवनीत कौर के पिता आर्मी अफसर हैं। ब्रेन विद ब्यूटी के इस कॉन्टेस्ट में विशाखापत्तनम की शोभिता धुलिपाला फर्स्ट रनर अप रह… नवनीत कौर के सिर सजा मिस इंडिया का ताज

इस साल की मिस इंडिया का खिताब पंजाब की सुंदरी नवनीत कौर ढिल्लन के नाम गया है। मुंबई में हुए पॉन्ड्स फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में देशभर की 22 सुंदरियों को पछाड़ते हुए नवनीत ने ये कामयाबी दर्ज की है।पटियाला की रहने वाली 20 साल की नवनीत कौर के पिता आर्मी अफसर हैं। ब्रेन विद ब्यूटी के इस कॉन्टेस्ट में विशाखापत्तनम की शोभिता धुलिपाला फर्स्ट रनर अप रहीं जबकि लखनऊ की ज़ोया अफ़रोज़ को तीसरा मुकाम मिला।यशराज स्टूडियो में हुई इस प्रतियोगिता के जजेस पैनल में करन जौहर, जॉन अब्राहम, असिन, चित्रांगदा सिंह, शामक डाबर, युवराज सिंह और रितु कुमार शामिल थे। इनके अलावा ऐश्वर्या रॉय, प्रियंका चोपड़ा और सोनू निगम की जबर्दस्त फरफॉर्मेन्स ने भी खूब तालियां बटोरीं।