बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों को अपने कैमरे में कैद करने वाले मशहूर फोटोग्रॉफर जगदीश माली का आज सुबह 11:20 बजे मुंबई के नानावती अस्पताल में निधन हो गया।
खबरों की मानें तो अभी तक उनके निधन की वजह का पता नही चल पाया है। आपको बता दें कि जगदीश माली की बेटी अंतरा माली कुछ फिल्मों में काम कर चुकी हैं लेकिन वह सफल नहीं हो सकी। जगदीश माली अपने जमाने के मश…
बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों को अपने कैमरे में कैद करने वाले मशहूर फोटोग्रॉफर जगदीश माली का आज सुबह 11:20 बजे मुंबई के नानावती अस्पताल में निधन हो गया।
खबरों की मानें तो अभी तक उनके निधन की वजह का पता नही चल पाया है। आपको बता दें कि जगदीश माली की बेटी अंतरा माली कुछ फिल्मों में काम कर चुकी हैं लेकिन वह सफल नहीं हो सकी। जगदीश माली अपने जमाने के मशहूर फोटोग्रॉफर थे और उन्होंने माधूरी दीक्षित से लेकर अमिताभ बच्चन तक को अपने कैमरे में कैद किया था।
कुछ समय पहले खबरें आई थी कि जगदीश माली निर्वस्त्र हालत में जूही के पास दिखाई दिए थे जिसके बाद मिंक बरार ने सलमान खान को इस बात की जानकारी दी। सलमान ने अपनी गाड़ी भेजकर उन्हें वापस घर भेजा। बताया गया था कि जगदीश की दिमागी हालत फिलहाल सही नहीं है और जिस कारण वह इस अवस्था में घर से बाहर आ गए थे।
हालांकि इस मामले में उनकी बेटी अंतरा माली ने मिंक की आलोचना करते हुए कहा कि वह सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए इस खबर को ज्यादा बढ़ावा दे रही हैं और वाकई में ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने यहा तक कहा था कि वह अपने पिता की देखभाल कर सकती हैं और उन्हें किसी की मदद की जरूरत नहीं है।