जी हां, ‘नाइन 1:2 वीक्स’ अबतक की सबसे इरॉटिक यानी कामुक फिल्म है, एक सर्वेक्षण में इसे हॉलीवुड की सबसे कामुक फिल्म का खिताब मिला है। फिल्म में किम बैसिंगर और मिकी रोर्के ने मुख्य भूमिकायें निभायी हैं।सन ऑनलाइन के अनुसार इस सर्वेक्षण में 35 हजार से अधिक लोग शामिल हुए। इस सर्वेक्षण में ‘मॉन्सटर बॉल’ और ‘अनफेथफुल’ सबसे कामुक फिल्मों की सूची में दूसरे…
जी हां, ‘नाइन 1:2 वीक्स’ अबतक की सबसे इरॉटिक यानी कामुक फिल्म है, एक सर्वेक्षण में इसे हॉलीवुड की सबसे कामुक फिल्म का खिताब मिला है। फिल्म में किम बैसिंगर और मिकी रोर्के ने मुख्य भूमिकायें निभायी हैं।सन ऑनलाइन के अनुसार इस सर्वेक्षण में 35 हजार से अधिक लोग शामिल हुए। इस सर्वेक्षण में ‘मॉन्सटर बॉल’ और ‘अनफेथफुल’ सबसे कामुक फिल्मों की सूची में दूसरे नंबर पर रहीं। टाइटेनिक फिल्म को तीसरे पायदान पर रखा गया।बता दें कि हॉलीवुड की इरॉटिक फिल्मों की डिमांड पूरे वर्ल्ड में हैं। भारतीय दर्शकों को तो हॉलीवुड इरॉटिक फिल्म का खास इंतजार रहता है। इसकी एक वजह यह भी है कि हिंदी सिनेमा में इरॉटिक फिल्मों का वो लेवल नहीं होता है, जो हॉलीवुड फिल्मों का होता है। फिर बॉलीवुड में इरॉटिक फिल्में बनती भी कम हैं।