बॉलीवुड अभिनेता धमेंद्र के बेटे बॉबी देओल का कहना है कि उनके पिता की दबंग छवि के कारण हर कोई मुझसे डरता था और किसी ने मुझे तंग करने की कोशिश नहीं की।कई एक्शन फिल्मों में काम कर चुके धर्मेंद्र को हिंदी सिनेमा का ही-मैन या एक्शन किंग के नाम से जाना जाता है। बॉबी ने कहा, ‘वह एक सुपरमैन जैसे थे। मुझे लगता था कि वे इस धरती पर सबसे ताकतवर इंसान थे। धर्मे…
बॉलीवुड अभिनेता धमेंद्र के बेटे बॉबी देओल का कहना है कि उनके पिता की दबंग छवि के कारण हर कोई मुझसे डरता था और किसी ने मुझे तंग करने की कोशिश नहीं की।कई एक्शन फिल्मों में काम कर चुके धर्मेंद्र को हिंदी सिनेमा का ही-मैन या एक्शन किंग के नाम से जाना जाता है। बॉबी ने कहा, ‘वह एक सुपरमैन जैसे थे। मुझे लगता था कि वे इस धरती पर सबसे ताकतवर इंसान थे। धर्मेंद्र का बेटा होने के कारण ही मुझे किसी ने आज तक तंग नहीं किया।’धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी, अपने पिता और बड़े भाई सनी के साथ यमला पगला दिवाना, अपने और सनी में काम कर चुके हैं। देओल खानदान के ये तीनों लोग वर्ष 2011 में आई फिल्म यमला पगला दिवाना के इसी नाम से बन रहे सीक्वल में एक बार फिर साथ नजर आएंगे। यह फिल्म सात जून को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।