एक्टर इरफान खान का कहना है कि ‘पीकू’ को मिल रहा रिस्पॉन्स दोनों के लिए ही जीत के समान है, फिर बात दर्शकों की हो या फिर फिल्ममेकर की। शुजीत सरकार की फिल्म ‘पीकू’ को न सिर्फ अच्छे रिव्यू मिले हैं बल्कि तालियां भी मिल रही हैं।
इरफान कहते हैं ‘यह जीत फिल्ममेकर के लिए इसलिए खास है क्योंकि वो बेहतर जानता है कि दर्शकों को फिल्म से कैसे बांधे रखना है और उनका मनोरंजन कैसे करना है।’
इरफान ने ट्वीट किया ‘सभी को धन्यवाद। बहुत अच्छा लग रहा है। यह बहुत ही उम्मीद भरा और खूबसूरत अहसास है। यह दर्शकों की जीत है। साथ ही नए फिल्ममेकर्स की भी जो दर्शकों को एक अलग ही स्तर पर ले जाकर बांधे रखना चाहते हैं।’
‘पीकू’ कहानी है बेटी और पिता के संबंधों पर। इसमें एक किरदार इरफान खान का भी है। अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण ने पिता और बेटी के रिश्ते को परदे पर उतारा है। कुछ कॉमेडी कुछ भावनाओं से मिलकर बनी यह फिल्म हर उम्र के दर्शकों को पसंद आ रही है।