पुलिसगीरी को बहुत खलेगी संजय दत्त की कमी: प्राची

0

जल्‍द ही संजय दत्‍त की फिल्‍म ‘पुलिसगीरी’ रिलीज होने जा रही है। इस फिल्‍म में अभिनेता संजय दत्त के साथ अभिनय करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री प्राची देसाई का कहन है कि संजू की अनुपस्थिति फिल्म के लिए एक बड़ा नुकसान है।

प्राची ने एक इंटरव्‍यू में कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दत्त यहां पर नहीं हैं। यह हम सभी के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। हम सभी परेशान थे और…

पुलिसगीरी को बहुत खलेगी संजय दत्त की कमी: प्राची

जल्‍द ही संजय दत्‍त की फिल्‍म ‘पुलिसगीरी’ रिलीज होने जा रही है। इस फिल्‍म में अभिनेता संजय दत्त के साथ अभिनय करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री प्राची देसाई का कहन है कि संजू की अनुपस्थिति फिल्म के लिए एक बड़ा नुकसान है।

प्राची ने एक इंटरव्‍यू में कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दत्त यहां पर नहीं हैं। यह हम सभी के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। हम सभी परेशान थे और यह महसूस किया कि वह एक मुश्किल घड़ी थी और उन्होंने अपनी मजबूती बरकरार रखी।’

संजय दत्‍त के जेल जाने के बाद ‘पुलिसगीरी’ पहली ऐसी फिल्‍म है, जिसमें उनकी बहुत महत्‍वपूर्ण भूमिका है। हाल ही में एक फिल्‍म ‘हम है राही कार के’ रिलीज हुई जिसमें संजू का एक छोटा सा रोल था।

आजकल प्रमोशन का जमाना है। जिन फिल्‍मों का प्रमोशन नहीं होता है, वो बॉक्‍स ऑफिस पर कब आती हैं और कब चली जाती हैं पता ही नहीं चलता है। इसके साथ ही फिल्‍म के मुख्‍य किरदार को प्रमोशन के दौरान मीडिया से मिलना बेहद प्रभाव छोड़ता है। लेकिन पुलिसगीरी के मुख्‍य हीरो संजय दत्‍त इस फिल्‍म की प्रमोशन नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए प्राची को लगता है कि पुलिसगीरी को संजय दत्‍त की कमी बेहद खलेगी।

बता दें कि वर्ष 1993 के मुम्बई श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट में दोषसिद्धि के बाद 53 वर्षीय दत्त को जेल में और 42 महीने की सजा काटनी है। उच्चतम न्यायालय ने इस वर्ष गत मार्च मैं उनकी सजा बरकरार रखी थी।