पेनेलोप क्रूज को पसंद है शार्क के साथ तैरना

0

हॉलीवुड की अभिनेत्री पेनेलोप क्रूज शार्क के साथ स्कूबा डाइविंग का रोमांचकारी अनुभव लेना चाहती हैं.

वह चाहती हैं कि हर व्यक्ति को जीवन में इस रोमांचकारी अनुभव का आनंद जरूर लेना चाहिए.

कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार फिल्म विक्की क्रिस्टीना बार्सीलोना की 40 वर्षीय अभिनेत्री जब अपने पति जैवियर बार्डम और बच्चों लियो (3 साल) और लूना (11 माह) के साथ स्कूबा डाइविंग पर जाती हैं तो समुद्री जीव-जंतुओं को देखना उन्हें बहुत अच्छा लगता है.

क्रूज ने कहा कि मैंने कैरेबिया और ब्राजील में शार्क के साथ स्कूबा डाइविंग की है. मेरे विचार से वे लेमन शार्क या रीफ शार्क थीं.