मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा है कि ‘‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’’ पर उनके कार्य को कोरियोग्राफर प्रभुदेवा ने और अधिक कठिन बना दिया था, जिन्होंने उन्हें ‘‘वशमल्ले’’ गीत के लिए ‘‘असंभव’’ डांस स्टेप दिए थे। अपनी अद्वितीय कोरियोग्राफी के लिए मशहुर प्रभुदेवा ने इस गीत में बच्चन और उनके सह-कलाकार आमिर खान को निर्देशित किया है।

बच्चन ने एक बयान में कहा,‘‘प्रभुदेवा एक अद्भुत व्यक्तित्व है। उनका नृत्य और जिस तरह से उनका काम है, वह आश्चर्यजनक है।’’ उन्होंने कहा,‘‘मुझे इस गीत के लिए काफी अभ्यास करना पडा और मुझे दूसरों की तुलना में इसकी अधिक जरूरत थी।’’ ‘‘वशमल्ले’’ गीत में सुखविंदर सिंह और विशाल डडलानी ने अपनी दमदार आवाज दी है। संगीतकार अजय-अतुल ने इस गाने की धुन बनाई है। वाईआरएफ के बैनर तले बनी यह फिल्म हिन्दी, तमिल और तेलुगु में आठ नवम्बर को रिलीज होगी।