अपने हालीवुड प्रोजेक्ट की पहली फिल्म ‘दी ग्रेट गेट्सबी’ के प्रीमियर में भाग लेने के लिए आए मैगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि अपने प्रशंसकों से मुलाकात के क्षण उनके लिए बेहद भावुक होते हैं।
फिल्म के प्रीमियर के मौके पर 70 वर्षीय अभिनेता यह देखकर बेहद भावुक हो उठे कि उनके प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों से इंतजार कर रहे थे।
बच्चन ने ट्विटर पर…
अपने हालीवुड प्रोजेक्ट की पहली फिल्म ‘दी ग्रेट गेट्सबी’ के प्रीमियर में भाग लेने के लिए आए मैगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि अपने प्रशंसकों से मुलाकात के क्षण उनके लिए बेहद भावुक होते हैं।
फिल्म के प्रीमियर के मौके पर 70 वर्षीय अभिनेता यह देखकर बेहद भावुक हो उठे कि उनके प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों से इंतजार कर रहे थे।
बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, प्रशंसकों, ट्विटर परिवार से जुड़े लोगों और फेसबुक परिवार से जुड़े प्रशंसकों से प्यार भरी मुलाकात उनमें इतनी विनम्रता है उनसे इतना प्यार और सम्मान मिला है, वे विजेता हैं।
उन्होंने लिखा, मुझे पता है कि जब हमारी मुलाकात हुई तो इनमें से कइयों के लिए यह बेहद भावुक लम्हें थे, लेकिन कभी मत भूलिएगा कि मेरे लिए भी ये लम्हें इतने ही भावुक थे।
बकौल बिग बी, मेरे चाहने वालों की भावनाओं को और उनकी खुशी के आंसू मेरे लिए संभालना मुश्किल था, मैं आपके चेहरे पर केवल मुस्कुराहटें देखना चाहता हूं। इसलिए मुस्कुराइए।