कोरोना वायरस के चलते सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन लागू कर रखा है. सरकार के फैसले से कई लोगों को परेशानी हो रही है, लेकिन अभी भी स्थित काबू में नहीं है. कोरोना वायरस से लड़ने में डॉक्टर्स अहम भूमिका निभा रहे हैं. डॉक्टर्स के लिए सुरक्षा सामानों की भी कमी पड़ रही है. ऐसे में कई स्टार्स इसके लिए आगे आए हैं. शाहरुख खान के बाद एक्टर फरहान खान ने पीपीई किट्स डोनेट की हैं.
फरहान खान डॉक्टर्स और नर्स की मदद के लिए लगातार आगे आए हैं. अब एक बार फिर उन्होंने पीपीई किट्स डोनेट की हैं. इरफान खान ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है. इरफान ने ट्वीट किया, ‘शुक्रिया आप लोगों की मदद के लिए. हमारा पहले पीपीई किट्स का बैच अकोला पुलिस स्टेशन के लिए रास्ते में है. हमारे फ्रंटलाइन वॉरियर्स की सुरक्षा करिए.’
दूसरी तरफ, सोनाक्षी सिन्हा ने एक बड़ी मुहिम की शुरूआत की है. उन्होंने मनीष मुंद्रा, अतुल कसबेकर के साथ हाथ मिलाया है और उनके साथ मिलकर डॉक्टरों की मदद करने की कोशिश की है. सोनाक्षी ने वीडियो के जरिए अपने फैंस से भी इस मुश्किल घड़ी में कोरोना वॉरियर्स की मदद करने की बात कही है.
सोनाक्षी ने कहा था- इस समय हम मुश्किल समय से जूझ रहे हैं. यहां कोरोना के खिलाफ बड़ी जंग जारी है. ऐसे में खबर आ रही है कि हमारे डॉक्टरों को PPE किट की कमी हो रही है. ऐसे में अगर किसी एक डॉक्टर को कोरोना हो जाए, तो कई डॉक्टर और नर्स को क्वारनटीन करना पड़ेगा. ऐसे में हमारा इलाज कौन करेगा.