मनोरंजन चैनल एमटीवी के रियलटी शो ‘टीन मम’की अदाकारा फराह इब्राहिम ने पोर्न स्टार बनने की खबरों का खंड़न करते हुए कहा कि वह किसी पोर्न फिल्म में काम नहीं करने जा रही हैं और इस तरह की खबरें सिर्फ मीडिया की ऊपज है।हालांकि फराह ने यह बताया कि उन्होंने अपनी सेक्सी काया को दिखाने के लिए एक सेक्स टेप का सहारा जरूर लिया लेकिन मैं उसे बेचने नहीं जा रही…
मनोरंजन चैनल एमटीवी के रियलटी शो ‘टीन मम’की अदाकारा फराह इब्राहिम ने पोर्न स्टार बनने की खबरों का खंड़न करते हुए कहा कि वह किसी पोर्न फिल्म में काम नहीं करने जा रही हैं और इस तरह की खबरें सिर्फ मीडिया की ऊपज है।हालांकि फराह ने यह बताया कि उन्होंने अपनी सेक्सी काया को दिखाने के लिए एक सेक्स टेप का सहारा जरूर लिया लेकिन मैं उसे बेचने नहीं जा रही हूं। कुछ समय पहले मीडिया में खबरें आई थी कि फराह ने एक पोर्न वीडियो तैयार कराया है जिसे बेचने के लिए वह पोर्न साइटो से बात कर रही हैं।एक इंटरव्यू के मौके पर फराह ने कहा कि मैंने कोई पोर्न वीडियो तैयार नहीं कराया है। उन्होंने कहा, ‘मैंने एक कंपनी को अपना सेक्स टेप तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी थी लेकिन अगर उस कंपनी ने इसे बेचने के लिए किसी पोर्न कंपनी से संपर्क किया तो इसमें मैं क्या कर सकती हूं।’फराह ने कहा कि मैंने कभी सपने में भी पोर्न स्टार बनने की नहीं सोची। मैं जिस्म बेचकर पैसा नहीं कमाना चाहती हूं। उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे इस तरह से ही काम करना होता तो मैं एमटीवी में काम नहीं करती। मैं सिर्फ लोगों तक अपनी सेक्सी काया को पहुंचाना चाहती थी, इसके बाद जो भी खबरें हैं वह सभी गलत हैं।’