बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अपनी आने वाली फिल्म गो गोवा गॉन में एक नए लुक में दिखाई देने वाले है, जो विशाल भारद्वाज की बहुचर्चित फिल्म ओमकारा में निभाएं लगड़ा त्यागी से दो कदम आगे है।गो गोव गॉन नाम से बनाए जा रहे इस फिल्म के किरदार के लिए सैफ कड़ी मेहनत कर रहे है। इस फिल्म में वे पहले से कही ज़्यादा खतरनाक दिख रहे हैं।रिपोर्ट के मुताबिक गो गोवा गॉन…
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अपनी आने वाली फिल्म गो गोवा गॉन में एक नए लुक में दिखाई देने वाले है, जो विशाल भारद्वाज की बहुचर्चित फिल्म ओमकारा में निभाएं लगड़ा त्यागी से दो कदम आगे है।गो गोव गॉन नाम से बनाए जा रहे इस फिल्म के किरदार के लिए सैफ कड़ी मेहनत कर रहे है। इस फिल्म में वे पहले से कही ज़्यादा खतरनाक दिख रहे हैं।रिपोर्ट के मुताबिक गो गोवा गॉन में एक जॉम्बी हंटर की भूमिका रहें हैं, जो बुरी आत्माओं से लड़ता है। जी हां, आप एकदम सही समझे। यह एक फिल्म थ्रिलर है, जिसमें कई हैरतअंगेज कारनामे करते हुए सैफ को देखा जा सकता है। सैफ नए लुक में एकदम हॉट नजर आ रहे हैं, जिसमें उनके बालों का रंग भूरा हैं और हाथ पर टैटू है। इस फिल्म में उनका नाम बोरिसहै।बकौल सैफ, बोरिस का किरदार मजबूत होने के साथ मजेदार भी है। बोरिस बहादुर होने के साथ दिलवाला भी है और मैं इस भूमिका को लेकर बेहद उत्साहित हूं। सैफ अली खान की यह फिल्म 10 मई 2013 को रिलीज़ होगी।