विवादित फिल्म पद्मावती का नाम बदलने के बाद इसका विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर करणी सेना सरकार और सेंसर बोर्ड के सामने खड़ी हो गई है। करणी सेना ने चेताया है कि अगर यह फिल्म हिन्दुस्तान में रिलीज हुई तो उनका शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन अब हिंसक आंदोलन में बदल जाएगा।

संजय लीला भंसाली की विवदित फिल्म पद्मावती की रिलीज को लेकर करणी सेना ने शुक्रवार को दिल्ली के प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। इस दौरान करणी सेना के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सूरजपाल सिंह अम्मू ने कहा कि फिल्म का नाम बदलकर पद्मावत करने से फिल्म की कहानी नहीं बदल जाएगी।

उन्होंने कहा कि हम इस फिल्म को किसी भी हालत में रिलीज नहीं होने देंगे। अगर इस फिल्म को रिलीज किया गया तो करणी सेना हिंसक आंदोलन पर उतारू हो जाएगी और जिस सिनेमाघर में फिल्म को दिखाया जाएगा, उसे आग के हवाले कर दिया जाएगा।

इस संगठन मंत्री अम्मू ने कहा कि फिल्म में पद्मावती की छवि को नुकसान पहुंचाया गया है, जिससे विश्वभर में पद्मावती की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेंगे। एेसे में उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी के इस्तीफे के भी मांग कर डाली।