फिल्म बाहुबली के ‘भल्लाल देव’ दग्गुबाती की एक आंख में रोशनी नहीं

0

जब से बाहुबली-2 रिलीज हुई है तब से पूरे देश में हर ओर बस इसी फिल्म की चर्चा चल रही है। फिल्म से केवल एस.एस. राजामौली और बाहुबली की भूमिका निभाने वाले प्रभास को ही प्रसिद्धि नहीं मिली बल्कि भल्लाल देव की भूमिका निभाने वाले राणा दग्गुबाती के काम की भी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।

क्या आप यह जानते हैं कि पर्दे पर इतनी दमदार भूमिका निभाने वाले राणा दग्गुबाती अपनी दायीं आंख से देख नहीं सकते। राणा ने यह बताया कि उन्हें बचपन में किसी ने दायीं आंख डोनेट तो की थी लेकिन उसमें कभी रोशनी नहीं आ सकी।

राणा ने यह बात एक तेलुगु चैट शो के दौरान बताई। राणा ने शो में कहा, ‘आपको एक बात बताऊं? मैं अपनी एक आंख से देख नहीं सकता, मैं केवल बायीं आंख से देख सकता हूं। ये जो दूसरी आंख आप देख रहे हैं ये किसी और की है। यह मुझे उनकी मौत के बाद डोनेट की गई थी। अगर मैं अपनी बायीं आंख बंद कर लूं तो मुझे कुछ दिखाई नहीं देगा।’

राणा ने लोगों को बताया कि नहीं देख पाने की वजह से किसी को अपनी जिंदगी किसी डर में नहीं बितानी चाहिए। बाहुबली-2 के बाद राणा केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फेमस हो गए हैं। बता दें कि पूरे देश में कभी भी किसी भी भाषा की फिल्म की रिलीज़ का दर्शकों को इतनी बेसब्री से इंतजार नहीं रहा, जितना ‘बाहुबली 2’ की रिलीज़ का था। इस फिल्म को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपडेट कर रहे हैं और फिल्म की खूब तारीफें कर रहे हैं।