फिल्म ‘बैड’ चार्ल्स शोभराज के जीवन पर आधारित नहीं : निदेशक

0

निदेशक प्रवाल रमन ने पूजा भट्ट द्वारा निर्मित फिल्म बैड के कुख्यात अपराधी चाल्र्स शोभराज के जीवन पर आधारित होने से जुड़ी अफवाहों को खारिज किया है।

इस फिल्म को लेकर ऐसी चर्चा है कि यह वर्ष 1986 में तिहाड़ जेल से बिकिनी किलर चाल्र्स शोभराज के फरार होने की सनसनीखेज घटना पर आधारित है।

फिल्म के निर्देशक प्रवाल रमन ने कहा, हमारी फिल्म कोई बायोपिक नहीं, बल्…

फिल्म 'बैड' चार्ल्स शोभराज के जीवन पर आधारित नहीं : निदेशक

निदेशक प्रवाल रमन ने पूजा भट्ट द्वारा निर्मित फिल्म बैड के कुख्यात अपराधी चाल्र्स शोभराज के जीवन पर आधारित होने से जुड़ी अफवाहों को खारिज किया है।

इस फिल्म को लेकर ऐसी चर्चा है कि यह वर्ष 1986 में तिहाड़ जेल से बिकिनी किलर चाल्र्स शोभराज के फरार होने की सनसनीखेज घटना पर आधारित है।

फिल्म के निर्देशक प्रवाल रमन ने कहा, हमारी फिल्म कोई बायोपिक नहीं, बल्कि काल्पनिक कहानी है। यह चाल्र्स शोभराज की नहीं, आमोद कंठ नामक पुलिस अधिकारी की कहानी है कि वह जेल से फरार होने की घटना से कैसे निपटता है।

गौरतलब है कि यह फिल्म उच्च सुरक्षा वाली जेल से एक कैदी के फरार होने की कहानी पर आधारित है, जो वर्ष 1986 में तिहाड़ से फरार हुए चाल्र्स सोभराज से काफी मेल खाती है।

रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म लगभग 40 फीसद तक बन चुकी है और अगले वर्ष अप्रैल में इसके रिलीज होने की संभावना है।