खिलाड़ियों के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार को चैलेंज लेना बेहद पसंद है इसलिए लंदन में फिल्म ‘हॉउसफुल 3’ के सेट पर भी उन्होंने एक नई चुनौती ‘डि‍जी गोल’ का सामना किया.

अक्षय के ‘डिजी गोल’ चैलेंज का वीडियो यू ट्यूब पर वायरल हो चुका है. इस चैलेंज में एक फुटबॉल को पकड़ ज्यादा से ज्यादा चक्कर लगाने के बाद गोल करना होता है. मिस्टर खिलाड़ी ने इसको पूरा करने की भरपूर कोशिश की पर आखिर में उन्होंने गोल नहीं होने पर अपनी हार मान ली. इस वीडियो में अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडिस भी उनको चीयर करती दिख रही हैं.

फिल्म ‘हॉउसफुल 3’ को साजिद फरहाद डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें अक्षय कुमार , जैकलीन फर्नांडिस के साथ-साथ रितेश देशमुख, लीजा हेडन, अभिषेक बच्चन और नर्गिस फाखरी अहम किरदार निभा रहे हैं.

By parshv