अजय देवगन के साथ साजिद खान की फिल्म हिम्मतवाला में एंट्री करने वाली दक्षिण भारतीय अभिनेत्री तमन्ना का मानना है कि उन्होंने इस फिल्म में कड़ी मेहनत की है ना की श्रीदेवी के किरदार की कॉपी करने की कोशिश की।एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान फिल्म के निर्मिता साजिद खान ने तमन्ना की तुलना श्रीदेवी से कर दी लेकिन जब इस अभिनेत्री से इस बारे में पूछा गया तो…
अजय देवगन के साथ साजिद खान की फिल्म हिम्मतवाला में एंट्री करने वाली दक्षिण भारतीय अभिनेत्री तमन्ना का मानना है कि उन्होंने इस फिल्म में कड़ी मेहनत की है ना की श्रीदेवी के किरदार की कॉपी करने की कोशिश की।एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान फिल्म के निर्मिता साजिद खान ने तमन्ना की तुलना श्रीदेवी से कर दी लेकिन जब इस अभिनेत्री से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि मैं उनके आस-पास भी पहुंच जांऊ तो काफी हैं। यह मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है कि साजिद श्रीदेवी से मुझे कंपेयर कर रहे हैं।फिल्म के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी पूरानी हिम्मतवाला जैसी ही है लेकिन इसमें बहुत अच्छा काम किया गया है। नए तरीके से फिल्म को दर्शकों के लिए परोसा गया है जो उन्हें काफी पसंद आएगी।तमन्ना इस मौके पर अपने साथी कलाकार अजय देवगन की तारीफ करते हुए नहीं थक रही थी। उन्होंने कहा कि अजय के साथ काम करके काफी अच्छा लगा। वह काफी बड़े स्टार है और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा।