नई दिल्ली: आने वाली फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में मेरठ के एक अनपढ़ लड़के का किरदार निभा रहे वरूण धवन ने कहा कि थोड़े सी पुरूषवादी सोच रखने वाले इस किरदार ने महिलाओं के प्रति उनकी सोच बदल ली। वरूण ने कहा, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के बाद महिलाओं को लेकर मेरी सोच पूरी तरह बदल गई। मैं मुंबई में पला बढ़ा और मुझे लगता है मैं बहुत खुली विचारधारा वाला इंसान हूं। लेकिन मुझे महसूस हुआ कि मेरे दिमाग में बहुत सारी एेसी चीजें थीं जो सीमित थीं। बद्री एेसी चीजें करता है जो उसे पुरूषवादी जैसा बनाती हैं।’’
29 साल के अभिनेता ने कहा कि उन्हें महसूस हुआ कि महिलाएं बराबरी वाला व्यवहार चाहती हैं और वह इस विचार का पूरी तरह समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि महिलाओं अपने लिए अलग व्यवहार नहीं चाहतीं बल्कि बराबरी चाहती हैं। मुझे नहीं पता कि नारीवाद क्या है लेकिन मुझे समझ में आता है कि महिलाओं बराबरी का व्यवहार चाहती हैं और मैं इस विचार का समर्थन करता हूं।’’
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म में वरूण के साथ आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं और इसका निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है।