अभिनेत्री कृति सैनन, अभिनेता आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव ने मंगलवार को अपनी आने वाली फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ का पहला पोस्टर जारी किया. यह पोस्टर फिल्म को कुछ अलग और जीवंत महसूस करा रहा है.
फिल्म के जारी किए गए पहले पोस्टर में कृति ‘बरेली की बर्फी’ नाम की एक किताब को अपने हाथों में पकड़े हुए हैं. रंगीन फूलों की पृष्ठभूमि में वह इस किताब को अपने सिर पर रखे दिखाई दे रही हैं.
ट्विटर पर कृति ने फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं विश्वास नहीं कर सकती कि अभी क्या पढ़ा. ‘बरेली की बर्फी’..इसे आपके द्वारा पढ़े जाने का इंतजार है
अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित ‘बरेली की बर्फी’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. यह फिल्म उत्तर भारत के शहर बरेली की स्थानीय संस्कृति पर आधारित है. फिल्म 18 अगस्त को रिलीज हो रही है.