पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने पॉप सिंगर हनी सिंह को 14 मई कोर्ट में पेश होने के लिए समन भेजा है। हनी सिंह पर उनके भड़काऊ गाने ‘बलात्कारी’ अपने गानों में अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाया गया था।ख़बर है कि एक संस्था ने हनी सिंह के गाने में अश्लील शब्दों के प्रयोग को लेकर एक याचिका दायर की थी। बीते दिनों हनी सिंह के गाने ‘मैं हूं बलात्… 'बलात्कारी' गाने को लेकर हनी सिंह को कोर्ट समन

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने पॉप सिंगर हनी सिंह को 14 मई कोर्ट में पेश होने के लिए समन भेजा है। हनी सिंह पर उनके भड़काऊ गाने ‘बलात्कारी’ अपने गानों में अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाया गया था।ख़बर है कि एक संस्था ने हनी सिंह के गाने में अश्लील शब्दों के प्रयोग को लेकर एक याचिका दायर की थी। बीते दिनों हनी सिंह के गाने ‘मैं हूं बलात्कारी’ को लेकर पंजाब में कई संगीतकार और गायकों ने विरोध प्रदर्शन किया था। उनका कहना था कि इस तरह के गाने पंजाबी म्यूजिक का अपमान है। ये विरोध हनी सिंग के साथ-साथ अंग्रेजी बीट गाने वाले गिप्पी ग्रेवाल के लिए भी था।सुनवाई के दौरान जैसे ही कार्यवाहक चीफ जस्टिस जसबीर सिंह एवं जस्टिस आरके जैन पर आधारित खंडपीठ ने गीतों के बोलों की लाइनें देखी, तो खंडपीठ का रवैया सख्त हो गया। और इस कारण हनी सिंह को जसबीर सिंह एवं जस्टिस आरके जैन ने उन्हें हाईकोर्ट में पेश होने के निर्देश जारी किया हैं।दाखिल याचिका में अभद्र पंजाबी गीतों पर रोक लगाने की मांग के अलावा गीतों पर नजर रखने के लिए राज्य सेंसर बोर्ड गठित करने के आदेश जारी करने का आग्रह किया गया है। मामले की अगली सुनवाई 14 मई को होगी।

By parshv