अरे क्या हुआ जनाब हैडलाईन पड़ते ही लगा शौक। अजी हो भी क्यों न जब दबंग सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ होंगे तो इस तरह का रिएक्शन होगा ही।वैसे तो सभी को पता है कि आजकल ये दोनों एक-दूसरे से बात तक नहीं करते हैं, फिर भला साथ कैसे? अजी बात ज़रा यू है कि जापानी सिनेमाघरों में दोनों की फिल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं। 20 अप्रैल को जापानी सिनेमाघरों में ज…
अरे क्या हुआ जनाब हैडलाईन पड़ते ही लगा शौक। अजी हो भी क्यों न जब दबंग सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ होंगे तो इस तरह का रिएक्शन होगा ही।वैसे तो सभी को पता है कि आजकल ये दोनों एक-दूसरे से बात तक नहीं करते हैं, फिर भला साथ कैसे? अजी बात ज़रा यू है कि जापानी सिनेमाघरों में दोनों की फिल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं। 20 अप्रैल को जापानी सिनेमाघरों में जहां एक तरफ सलमान अपनी फिल्म एक था टाइगर में एक्शन करते नज़र आएंगे, तो वहीं बादशाह शाहरुख खान अपनी फिल्म जब तक है जान में सल्लू भाई की गर्लफ्रेंड कैटरीना के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे।उस वक्त का तो इंतजार करना पड़ेगा जब दोंनो एक साथ फिर नज़र आएंगे। सलमान और शाहरुख खान दोनों एक साथ आखिरी बार हम तुम्हारे हैं सनम में दिखाई दिये थे। पर यह देखना दिलचस्प होगा जब दोनों साथ नज़र आएंगे, और उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बरसात होना तय होगा ही।