‘बाहुबली 2’ की रिलीज डेट जैसे-जैसे करीब आ रही है, फिल्म से जुड़े कई अपडेट्स सामने आ रहे हैं। खबर है कि इस फिल्म में प्रभास डबल रोल में नजर आने वाले हैं। जहां एक तरफ वह शिवुडू की भूमिका में नजर आएंगे, जिसमें उनका वजन 86 से 88 किलोग्राम है, वहीं दूसरी तरफ बाहुबली के भारी भरकम किरदार में दिखेंगे, जिसमें उनका वजन 105 किलोग्राम है।
इस दोनों ही किरदारों के हिसाब से बॉडी बनाने के लिए प्रभास ने मिस्टर वर्ल्ड रह चुके लक्ष्मण रेड्डी से ट्रेनिंग ली है। मिस्टर वर्ल्ड 2010 का खिताब जीतने वाले रेड्डी कहते हैं, ‘बाहुबली के रूप में, जहां प्रभास को बॉडी बनाने की जरूरत पड़ी, वहीं उनके बेटे के रोल शिवुडू के लिए, उन्हें दुबला दिखना पड़ा। चार सालों में इस तरह का शारीरिक परिवर्तन करना प्रभास के लिए काफी मुश्किल रहा। प्रभास के बॉडी फैट के पर्सेंटेज के मुताबिक, उनका वजन 100 किलोग्राम के आस-पास रहना चाहिए था, लेकिन शिवुडू के रोल के लिए उनको वजन कम करने के साथ-साथ टोंड बॉडी का भी ध्यान रखना पड़ा।’
प्रभास के जीवन के मुश्किल दिनों की चर्चा करते हुए ट्रेनर ने कहा, ‘पूरे दिन की शूटिंग के बाद आधे घंटे का कार्डियो होता था। उन्होंने एक सख्त डाइट फॉलो किया, सभी तरह के कार्बोहाइड्रेट को बंद कर दिया गया और शिवुडू के रोल के लिए प्रोटीन पर ध्यान दिया गया। उनके खाने में अंडा, चिकन, नट, बादाम, मछली और सब्जियां शामिल थी। वहीं बाहुबली के किरदार के लिए, उनके खाने में पनीर और मटन के साथ भारी मात्रा में कार्बोहाइड्रेट शामिल था। शाम को ट्रेनिंग में डेडलीफ्ट, स्क्वेट्स, बेंच प्रेस और कई कठिन प्रैक्टिस शामिल थी।”
उन्होंने कहा, ‘प्रभास को बिरयानी बहुत पसंद है। उन्हें हर 20 दिन में एक बार बिरयानी खाने को दिया जाता था। इतना ही नहीं प्रभास कई बार जंक फूड की डिमांड भी करते थे पर मैं बहुत सख्त था और उनकी इच्छाओं को समझते हुए लगातार उनके खाने और कसरत की निगरानी करता रहता था।
रेड्डी कहते हैं, ‘प्रभास अपनी पूरी ट्रेनिंग का बखूबी पालन करते थे और एक्सर्साइज को पूरे अनुशासन से करते थे। कभी-कभी ऐसे दिन होते थे कि हमें आधी रात को एक्सर्साइज शुरू करना पड़ता था और प्रभास ने बिना किसी आलस के सब कुछ किया। उनका समर्पण अद्भुत था।’