बिग बी को रांझना देखकर हुई जलन!

0

धनुष और सोनम कपूर की फिल्‍म रांझना को देखकर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन को जहां मजा आया, वहीं उन्‍होंने यह भी कहा कि उन्‍हें इस फिल्‍म में काम ने करके काफी जलन हो रही है।

अमिताभ ने जब फिल्‍म देखी तो उन्‍हें यह इतनी पसंद आई कि उन्‍हें जलन हुई कि वह इस फिल्‍म में क्‍यों नहीं थे। रांझना देखकर मुझे मजा आ गया, मुझे जलन हुई क्‍योंकि इसमें मेरा कोई रो…

बिग बी को रांझना देखकर हुई जलन!

धनुष और सोनम कपूर की फिल्‍म रांझना को देखकर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन को जहां मजा आया, वहीं उन्‍होंने यह भी कहा कि उन्‍हें इस फिल्‍म में काम ने करके काफी जलन हो रही है।

अमिताभ ने जब फिल्‍म देखी तो उन्‍हें यह इतनी पसंद आई कि उन्‍हें जलन हुई कि वह इस फिल्‍म में क्‍यों नहीं थे। रांझना देखकर मुझे मजा आ गया, मुझे जलन हुई क्‍योंकि इसमें मेरा कोई रोल नहीं था। अमिताभ ने अपने ब्‍लॉग पर लिखा कि इस फिल्‍म में एक छोटा सा रोल करना चाहता था। मुझे इस तरह की फिल्‍में काफी पसंद हैं और मुझे बॉलीवुड की युवा ब्रिगेड पर काफी नाज है।

रांझना ने शुरुआती तीन दिनों में 20 करोड़ का बिजनेस किया। यहीं नहीं इससे पहले इसके म्‍यूजिक राइट 6 करोड़ में बिके थे। यहीं नहीं फिल्‍म की सफलता के बाद देखा जा रहा है कि इसके सेलेलाइट राइट 10 से 15 करोड़ रुपये में बिकेंगे। माना जा रहा है आने वाले दिनों में इस फिल्‍म की कमाई और भी ज्‍यादा होने वाली हैं क्‍योंकि जब बिग बी ने इसकी तारीफ की तो लोग इसे देखने तो जाएंगे।