‘बिग बॉस’ का बारहवां दिन नए मेहमान की एक्टिविटी पर फोकस रहेगा। उसे लेकर बाकी की प्रतिक्रिया देखने लायक होगी।

‘बिग बॉस’ का बारहवां दिन नए मेहमान की एक्टिविटी पर फोकस रहेगा। बांग्लादेश के आसिफ ‘बिग बॉस’ के घर में एंट्री कर चुके हैं और अब वह सदस्यों के साथ घुलने-मिलने का प्रयास करेंगे।

सुबह वह गौहर और कुशाल की बातचीत में शामिल होकर जहन्नुम वासियों से करीबी बढ़ाएंगे। संग्राम सिंह को जहन्नुम वासियों को योगा का अभ्यास कराते देखा जाएगा। 
बाद में ‘बिग बॉस’ आसिफ को कन्फेशन रूम में बुलाएंगे और उनको ऐसे दो जन्नतवासियों को नॉमीनेट करने को कहेंगे जो कप्तान बनने योग्य हैं।

अन्य सदस्यों से मंत्रणा के बाद आसिफ तनीषा और अरमान के नामों की घोषणा करेंगे। पिछले हफ्ते जहन्नुमवासियों के बैलेट वोट के जरिए कैप्टन का चयन कराया गया था जिसमें तनीषा को कप्तान चुना गया था। अरमान उनके दोबारा कप्तान बनने से खुश नहीं होंगे।

दोपहर में सदस्यों को लक्जरी बजट पर काम करने को दिया जाएगा। जिसमें ‘बिग बॉस’ केवल जहन्नुम के सदस्यों को अपनी जरूरतें पूरी करने की अनुमति देंगे। शाम को जन्नतवासी विशिंग वॉल के सामने विश मांगेगे। 

कन्फेशन रूम में काम्या को बुलाकर ‘बिग बॉस’ गौहर से हुए उनके विवाद पर बातचीत करेंगे। काम्या बताएंगी कि गौहर राजनीति कर रही हैं जिससे उनको परेशानी हो रही है। 

वह अपनी बेटी की याद करके रो जाएंगी। ‘बिग बॉस’ बताएंगे कि उनकी बेटी ठीक है और बढ़िया तरह से रह रही है।

बाद में शिल्पा घर के सभी सदस्यों को बुलाकर आसिफ का उनसे परिचय कराएंगी। इसके बाद टैग टास्क में काम्या गौहर को झूठी नाम से टैग करेंगी।

By parshv