‘बिग बॉस 7’ में कुछ ऐसे नाम जुड़ने वाले हैं जो पहले भी शो को हिस्सा रह चुके हैं। इन कलाकारों को किस काम से और कितने दिनों के लिए शो में रखा जाएगा ये बाद में पता चलेगा।
 
‘बिग बॉस 7’ दस्तक दे चुका है। शो में 15 प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं जो घर के दो हिस्सों जन्नत और जहन्नुम में रह रहे हैं। लेकिन मेहमान सिर्फ इतने ही नहीं हैं। अभी तो और ‌प्रतियोगी घर में रहने को आने वाले हैं।

‘बिग बॉस’ सीजन 6 का हिस्सा रह चुके डॉली बिंद्रा और ईमाम के शो में आने की चर्चाएं हैं। अब इस सीजन के ही प्रतियोगी संतोष शुक्ला के भी शो में आने की बात पक्की बताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार सलमान खान की मेहरबानी का फायदा संतोष को एक बार फिर मिलने जा रहा है। संतोष को सलमान अपनी फिल्म ‘मेंटल’ में पहले ही साइन कर चुके हैं।

By parshv