फिल्म आत्मा में सबको डराने वाली अभिनेत्री बिपाशा बसु अब अपनी आने वाली फिल्म में एक खिलाड़ी की भूमिका में नज़र आनेवाली हैं। इस बाला की नई फिल्म का नाम है क्रीचर। बिप्स ने इस फिल्म के बारे में ज्यादा न बात करते हुए बस इतना बताया कि अब वे अपनी इस फिल्म के लिए अपना वजन घटा रही हैं, जिसमें वे बेहद हॉट व सेक्सी नज़र आने वाली है।
बिपाशा की आने वाली फिल्म…

फिल्म आत्मा में सबको डराने वाली अभिनेत्री बिपाशा बसु अब अपनी आने वाली फिल्म में एक खिलाड़ी की भूमिका में नज़र आनेवाली हैं। इस बाला की नई फिल्म का नाम है क्रीचर। बिप्स ने इस फिल्म के बारे में ज्यादा न बात करते हुए बस इतना बताया कि अब वे अपनी इस फिल्म के लिए अपना वजन घटा रही हैं, जिसमें वे बेहद हॉट व सेक्सी नज़र आने वाली है।
बिपाशा की आने वाली फिल्म में वे खिलाड़ी की भूमिका में नज़र आने वाली हैं। लिहाज़ा जैसा सब जानते हैं कि खिलाड़ी का शरीर फिट और मजबूत होता है। इसके लिए इस बाला ने सिंगापुर से व्यायाम प्रशिक्षण वाली ‘टीआरएक्स रिप’ मशीन खरीदी हैं जिसकी सहायता से वह अपना वजन कम करने में लगी हुई हैं।
क्रीचर फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट कर रहे हैं और यह फिल्म भी एक हॉरर फिल्म होगी। बिपाशा की पिछली फिल्म कुछ खासा कमाल नहीं कर पाई, ऐसे में देखना दिल्चस्प होगा की अभिनेत्री बिपाशा कि यह सब मेहनत क्या रंग लाती है।