बिल्लो रानी बिपाशा बसु को आपने कई फिल्मों में बिकनी पहने देखा होगा लेकिन क्या आपको पता है कि उन्हें इस तरह का बिकनी सीन देने के लिए ना तो किसी डायरेक्टर ने कहा और ना ही यह फिल्म की स्क्रिप्ट की मांग थी। आखिरकार जब दोनों ही बातें नहीं थी तो बिपाशा ने बिकनी क्यों पहनी।इस बात से पर्दा भी बिपाशा ने उठाया। मुंबई में चल रहे इंडिया रेजऑर्ट वियर फै… 
बिल्लो रानी बिपाशा बसु को आपने कई फिल्मों में बिकनी पहने देखा होगा लेकिन क्या आपको पता है कि उन्हें इस तरह का बिकनी सीन देने के लिए ना तो किसी डायरेक्टर ने कहा और ना ही यह फिल्म की स्क्रिप्ट की मांग थी। आखिरकार जब दोनों ही बातें नहीं थी तो बिपाशा ने बिकनी क्यों पहनी।इस बात से पर्दा भी बिपाशा ने उठाया। मुंबई में चल रहे इंडिया रेजऑर्ट वियर फैशन वीक में पहुंची इस बॉलीवुड बाला ने बताया कि उन्हें बिकनी काफी पसंद है और वह घर में ज्यादा से ज्यादा समय बिकनी में बिताना पसंद करती हैं। यहीं नहीं उन्होंने कहा कि मैंने दो साल की उम्र में ही बिकनी पहनना शुरू कर दिया था। मेरे माता-पिता ऑस्ट्रेलिया गए थे और वह मेरे लिए वहां से बिकनी लेकर आए जो मैंने पहली बार पहनी।बिपाशा ने कहा, ‘उस समय मैं बिकनी को पहनकर काफी खुश थी। मेरे पास उस समय की फोटो भी है और वह काफी क्यूट है।‘ उन्होंने कहा कि मैं अभी भी समुद्र तट पर बिकनी पहनकर सूरज की ताप लेना पसंद करती हूं। बंगाली बाला इस इंडिया रेजॉट फैशन वीक की बैंड एंबेसेडर हैं।बिपाश ने पत्रकारों को एक और बात बताई की उन्हें परदे पर भी बिकनी पहनें में कोई असहजता महसूस नहीं होता, वे परदे पर बिकनी में खुद को सहज महसूस करती हूं। बिपाशा ने फिल्म धूम-2 और प्लेयर्स में बिकनी पहनी है। पत्रकार ने बिपाशा से पूछा उन्हें कौन सी अभिनेत्री बिकनी में सबसे ज़्यादा अच्छी लगती हैं, तब उन्होंने बताया कि उन्हें जीनत अमान सबसे ज़्यादा पसंद है।