करीना कपूर के लिए इन दिनों सारी बातें बहुत जल्दी से हो रही हैं। हाल ही में वे अमृतसर में फिल्म उड़ता पंजाब के लिए शूटिंग कर रही थीं। बाद में वे दूसरी फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना हो गईं।

वैसे फिल्म उड़ता पंजाब में उनके साथ पंजाबी एक्टर-सिंगर दलजीत दोसंझ भी काम कर रहे हैं। उन्होंने करीना के लिए एक विशेष गाना भी कंपोज किया है। मेकर्स फिल्म की शूटिंग को जून में खत्म करना चाहते हैं। कंपोज किया हुआ गाना मुंबई में फिल्माया जाएगा।

करीना कपूर इस शेड्यूल को पूरा करने के बाद कबीर खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग भी करेंगी। इसके बाद वे राजकुमार की फिल्म करना शुरू करेंगी। इसके अलावा भी करीना के पास कुछ एंडोर्समेंट डील भी हैं जो उन्हें करना है।

By parshv