बैटल फॉर बिटोरा’’ पर काम शुरू हो चुका है: सोनम

0

मुंबई: अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि लंबे समय से अटकी उनकी फिल्म ‘‘बैटल फॉर बिटोरा’’ पर काम अंतत: शुरू हो गया है।

यहां जियो मियामी फिल्मोत्सव के 18वें संस्करण पर परिचर्चा के दौरान सोनम ने कहा, ‘‘ हमने दो साल पहले मेरे जन्मदिन पर ‘बैटल फॉर बिटोरा’ के अधिकार खरीदे थे। हम इसे बनाने की कोशिश कर रहे हैं। टीम स्क्रीन प्ले पर काम कर रही है।’’ ‘‘बैटल फॉर बिटोरा’’ एक हास्य फिल्म है जिसका निर्देशन शंशाक घोष द्वारा किया जाएगा।