बॉम्बे टाकीज में फिर रोमांस करते दिखेंगे अमिताभ और रेखा

0

सिनेमा के 100 वर्ष का जश्न मनाने के लिए बनाई जा रही फिल्म बॉम्बे टॉकीज में अमिताभ बच्चन और रेखा पर फिल्माया एक गीत भी शामिल किया जाएगा।बॉम्बे टॉकीज जोया अख्तर, अनुराग कश्यप, दिबाकर बनर्जी और करण जौहर जैसे फिल्मकारों द्वारा फिल्माई गई चार लघु कथाओं पर आधारित फिल्म है।इसमें शामिल गीत अपना बॉम्बे टाकीज में पुरानी और नयी पीढ़ी के जरिए भारतीय सिनेमा के… बॉम्बे टाकीज में फिर रोमांस करते दिखेंगे अमिताभ और रेखा

सिनेमा के 100 वर्ष का जश्न मनाने के लिए बनाई जा रही फिल्म बॉम्बे टॉकीज में अमिताभ बच्चन और रेखा पर फिल्माया एक गीत भी शामिल किया जाएगा।बॉम्बे टॉकीज जोया अख्तर, अनुराग कश्यप, दिबाकर बनर्जी और करण जौहर जैसे फिल्मकारों द्वारा फिल्माई गई चार लघु कथाओं पर आधारित फिल्म है।इसमें शामिल गीत अपना बॉम्बे टाकीज में पुरानी और नयी पीढ़ी के जरिए भारतीय सिनेमा के सौ वर्ष के इतिहास को सेल्यूलाइड पर उतारने का प्रयास किया गया है।गीत के पहले भाग में गुजरे जमाने की बड़ी फिल्मी हस्तियों जैसे पृथ्वी राज कपूर, नरगिस दत्त, सुनील दत्त, मधुबाला, वहीदा रहमान, शत्रुघ्न सिन्हा, अमिताभ बच्चन, तनूजा, जीनत अमान, रिशी कपूर, हेमा मालिनी, रेखा, प्रवीण बॉबी सहित बहुत से जाने पहचाने चेहरों को शामिल किया गया है।फिल्म का यह भाग श्वेत श्याम है। इन सितारों की फिल्मों के छोटे छोटे हिस्सों को लेकर वीएफएक्स तकनीक से इस तरह समाहित किया गया है कि पर्दे पर ऐसा आभास होता है कि गीत इन्हीं पर फिल्माया गया है।फिल्म निर्माताओं की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक गीत को बनाने में चार माह का समय लगा। इसे बेहतरीन ढंग से फिल्माया गया है। इस गीत के लिए अमित त्रिवेदी और वैभवी मर्चेंट ने बहुत मेहनत की और इसमें शोले, प्यासा, मुगल-ए-आजम जैसी कई फिल्मों के अंशों को समाहित किया गया है।