बोल्‍ड सीन्‍स वाली फिल्‍में हिट की गांरटी नहीं: अजय

0

अजय देवगन अब ‘ए सर्टिफिकेट’ वाली फिल्‍में नहीं करना चाहते, वह ऐसी फिल्‍में कर रहे हैं, जिन्‍हें पूरी फैमिली साथ मिलकर देख सके। अजय का मानना है कि बोल्‍ड सीन्‍स और हीरोइनों के कम कपड़ों वाली यानी एडल्‍ट फिल्‍में हिट की गारंटी नहीं हैं।अगर अजय देवगन की फिल्‍मों के शौकीनों ने गौर किया हो, तो उनको भी लगा होगा कि पिछले कुछ समय से वह ऐसी फिल्‍मों में नजर… बोल्‍ड सीन्‍स वाली फिल्‍में हिट की गांरटी नहीं: अजय

अजय देवगन अब ‘ए सर्टिफिकेट’ वाली फिल्‍में नहीं करना चाहते, वह ऐसी फिल्‍में कर रहे हैं, जिन्‍हें पूरी फैमिली साथ मिलकर देख सके। अजय का मानना है कि बोल्‍ड सीन्‍स और हीरोइनों के कम कपड़ों वाली यानी एडल्‍ट फिल्‍में हिट की गारंटी नहीं हैं।अगर अजय देवगन की फिल्‍मों के शौकीनों ने गौर किया हो, तो उनको भी लगा होगा कि पिछले कुछ समय से वह ऐसी फिल्‍मों में नजर नहीं आ रहे हैं, जिनमें हीरोइनें छोटे-छोटे कपड़ों, बिकनी या बोल्‍ड और इंटीमेट सीन करते हुए नजर आती हैं। अजय की पिछली फिल्‍मों पर गौर करें तो उनमें सिंघम, सन ऑफ सरदार, बोल बच्‍चन जैसी कॉमेडी और फैमिली एंटरटेनमेंट की फिल्‍में शामिल हैं। इन फिल्‍मों को बॉक्‍स ऑफिस पर रिस्‍पॉन्‍स भी बहुत अच्‍छा मिला, सभी ने 100 करोड़ रुपए से ज्‍यादा का बिजनेस किया है।इन दिनों अजय, प्रकाश झा की  फिल्‍म सत्‍याग्रह की शूटिंग कर रहे हैं। अन्‍ना हजारे अनशन पर आधारित एक इश्‍यू बेस्‍ड फिल्‍म हैं। सुनने में आया है कि अजय इस फिल्‍म में अरविंद केजरीवाल के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्‍म में भी कोई अश्‍लील दृश्‍य नहीं हैं। अजय ने बताया, ‘मैंने अब ऐसी फिल्‍में करना बंद कर दिया है, जिन्‍हें कोई अपने परिवार के साथ बैठकर नहीं देख सकता। फिर जब मेरी फैमिली एंटरटेनमेंट वाली फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा बिजनेस कर रही हैं, तो मुझे ए सर्टिफिकेट वाली फिल्‍में करने की कोई वजह नजर नहीं आती।’वैसे अजय देवगन ने अपने करियर की शुरुआत फूल और कांटे जैसी एक्‍शन बेस्‍ड फिल्‍म से की थी। इसके बाद उन पर एक एक्‍शन हीरो का टैग चस्‍पा गया था। लेकिन फिर अजय ने ट्रैक चेंज कर अपनी एक्टिंग की गाडी को कॉमेडी फिल्‍मों के ट्रैक पर डाला और इस पर भी उनकी गाड़ी सरपट दौड़ने लगी है।