ब्लैक एंड व्हाइट हुए परेक्टनिस्ट आमिर खान

0

मिस्टर परफेक्टनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान बॉलीवुड की नई फिल्म ‘बॉम्बे टॉकीज’ के एक थीम सॉन्ग में पूरे ब्लैक एंड व्हाइट नजर आने वाले हैं। हालांकि बॉम्बे टाकीज में आमिर इस फिल्म में कोई रोल नहीं कर रहें है।वैसे शुगबुगाहट थीं कि आमिर खान को इंडियन सिनेमा के 100 साल पूरे होने पर रिलीज हो रही फिल्म ‘बॉम्बे टॉकीज’ के स्पेशल सेग्मेंट में दिखाया जाएगा,… ब्लैक एंड व्हाइट हुए परेक्टनिस्ट आमिर खान

मिस्टर परफेक्टनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान बॉलीवुड की नई फिल्म ‘बॉम्बे टॉकीज’ के एक थीम सॉन्ग में पूरे ब्लैक एंड व्हाइट नजर आने वाले हैं। हालांकि बॉम्बे टाकीज में आमिर इस फिल्म में कोई रोल नहीं कर रहें है।वैसे शुगबुगाहट थीं कि आमिर खान को इंडियन सिनेमा के 100 साल पूरे होने पर रिलीज हो रही फिल्म ‘बॉम्बे टॉकीज’ के स्पेशल सेग्मेंट में दिखाया जाएगा, जिसके लिए आमिर को साइन करने की योजना अंत में की गई।दरअसल, आमिर फिल्म बॉम्बे टाकीज में हिन्दी सिनेमा के 100 साल को समर्पित एक विशेष थीम सॉन्ग में नजर आएंगे, जो कि इस फिल्म का हिस्सा है।सूत्रों के मुताबिक फिल्म ‘बॉम्बे टॉकीज’ शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है। इसके लिए चारों डायरेक्टर्स अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और करण जौहर ने चार अलग-अलग शॉर्ट मूवीज शूट की हैं।गौरतलब है बॉम्बे टाकीज के उक्त थीम सांग जिसमें आमिर नजर आने वाले हैं को अमित त्रिवेदी के कंपोज किया है, जिसको इंडियन सिनेमा के 100 साल का जश्न मनाते नजर दिखेंगे। हालांकि इस सॉन्ग में आमिर के साथ कुछ और स्टार्स भी नजर आएंगे।