भंसाली की रामलीला ऋचा के लिए बनी संजीवनी

0

अनुराग कश्‍यप की गैंग्‍स ऑफ वासेपुर में नगमा खातून का किरदार निभाने वाली ऋचा चढ्डा हाल ने संजय लीला भंसाली की फिल्‍म रामलीला में काम किया है जिसको लेकर वह इतनी उत्‍साहित है कि हर जगह उसके बारे में ही बात करती हुई नजर आ जाती है।

संजय की रामलीला में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लीड रोल में है लेकिन ऋचा इस फिल्‍म में किस तरह का किरदार निभा रही है उन्‍ह…

भंसाली की रामलीला ऋचा के लिए बनी संजीवनी

अनुराग कश्‍यप की गैंग्‍स ऑफ वासेपुर में नगमा खातून का किरदार निभाने वाली ऋचा चढ्डा हाल ने संजय लीला भंसाली की फिल्‍म रामलीला में काम किया है जिसको लेकर वह इतनी उत्‍साहित है कि हर जगह उसके बारे में ही बात करती हुई नजर आ जाती है।

संजय की रामलीला में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लीड रोल में है लेकिन ऋचा इस फिल्‍म में किस तरह का किरदार निभा रही है उन्‍होंने इस बारे में भी नहीं बताया। उन्‍होंने सिर्फ बातचीत के दौरान यही बताया कि भंसाली की फिल्‍म में काम करने के लिए लोग बॉलीवुड में जिंदगी गुजार देते हैं लेकिन उन्‍हें फिर भी उनके साथ काम करने का मौका नहीं मिला।

ऋचा ने कहा कि बॉलीवुड में मेरा शुरुआती दौर है और ऐसे में इतने बड़े निर्देशक के साथ काम करना मेरे लिए वाकई में उत्‍साहित करने वाला हैं। हालांकि जब उनसे इस बारे में पूछा गया कि फिल्‍म की क्‍या कहानी हैं और इसमें उन्‍होंने किस तरह का किरदार निभाया है तो उन्‍होंने इस बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया।

खैर हम तो यही कहेंगे कि ऋचा आप बताएं या नहीं लेकिन यह तो पता ही चल जाएगा कि भंसाली की इस फिल्‍म की कहानी किस विषय पर आधारित है और आपने उसमें किस तरह का काम किया है।