भारत के सिनेमाघरों में ‘बेन इज बैक’ 14 दिसम्बर को होगी रिलीज

0

जूलिया रॉबट्स अभिनीत फिल्म ‘बेन इन बैक’ भारत में 14 दिसम्बर को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। फिल्म में ‘मैनचेस्टर बाई द सी’ के अभिनेता लूकस हेजस भी नजर आएंगे। बता दें लूकस के पिता पीटर हेजस ने फिल्म का निर्देशन किया है।

फिल्म की कहानी नशे की लत और मां और बेटे के रिश्ते पर आधारित है। ‘बेन इन बैक’ को भारत में ‘पीवीआर पिक्चर्स’ रिलीज कर रहा है।