मद्रास कैफे को यू/ए सर्टीफिकेट मिला

0

शूजीत सरकार की जासूसी फिल्म मद्रास कैफे को सेंसर बोर्ड ने बिना कोई काट छांट किए यू:ए सर्टीफिकेट दिया है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और नरगिस फाकरी हैं।

यह फिल्म 1990 के दशक के शुरूआती दौर में श्रीलंका के गृहयुद्ध पर आधारित है। फिल्म में जॉन एक रॉ एजेंट की भूमिका में हैं।सरकार ने कहा, मुझे खुशी है कि सेंसर बोर्ड ने इसे बिना किसी काट-छांट के यू/ए सर्टीफ…

मद्रास कैफे को यू/ए सर्टीफिकेट मिला

शूजीत सरकार की जासूसी फिल्म मद्रास कैफे को सेंसर बोर्ड ने बिना कोई काट छांट किए यू:ए सर्टीफिकेट दिया है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और नरगिस फाकरी हैं।

यह फिल्म 1990 के दशक के शुरूआती दौर में श्रीलंका के गृहयुद्ध पर आधारित है। फिल्म में जॉन एक रॉ एजेंट की भूमिका में हैं।सरकार ने कहा, मुझे खुशी है कि सेंसर बोर्ड ने इसे बिना किसी काट-छांट के यू/ए सर्टीफिकेट दे दिया। यह हमारे लिए एक बहुत खासफिल्म है और मुझे खुशी है कि दर्शक जल्दी ही इस राजनैतिक थ्रिलर फिल्म को देख सकेंगे।

गौरतलब है मद्रास कैफे आगामी 23 अगस्त को प्रदर्शित होनी है। इसका सहनिर्माण जे ए एंटरटेनमेंट और राइजिंग सन फिल्म्स ने किया है।