अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। तलाक के लिए दोनों ने कोर्ट में अर्जी डाल दी है। अब सुनने में आ रहा है कि मलाइका ने डिवोर्ड सेटलमेंट के लिए अरबाज से 10 करोड़ रुपये की मांग की है। उधर, इस रकम की डिमांड को सुनकर अरबाज भी हैरान हैं।
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। दोनों ने 18 साल एक साथ रहने के बाद एकदूसरे से अलग होने का निर्णय लिया है। अरबाज और मलाईका के तलाक का केस बांद्रा के फैमिली कोर्ट में चल रहा है। लेकिन इस बीच अरबाज खान और मलाईका अरोरा के बीच विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जो की ख़त्म होने का नाम नही ले रहा है। खबरों के अनुसार अब मलाईका ने तलाक के एवज में अरबाज खान से 10 करोड़ रूपये मांगे हैं। अब इन सब पर सलमान खान का क्या प्रतिक्रिया होगी ये देखने लायक होगा।
एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के मुताबिक मलाइका ने अरबाज से तलाक के एवज में 10 से 15 करोड़ रूपये मांगे हैं। इसके साथ ही इन दोनों का बेटा अरहान अपनी माँ मलाइका के साथ ही रहेगा। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही दोनों अपने फाइनेंसियल झगड़े को सुलझा सकते हैं। वहीं सलमान खान के भाई अरबाज खान ने अपने रिश्तों को बचाने के लिए आखिरी समय तक मलाइका को समझाने की कोशिश की लेकिन मलाइका ने उनकी एक नहीं मानी वो अरबाज के साथ कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही इन दोनों के तलाक के फैसले पर से पर्दा उठ सकता है। आखिर तलाक की वजह क्या थी।
खबर के मुताबिक, अरबाज के वकील ने अदालत में साफ़ कर दिया है कि अरबाज मलाइका की डिमांड पूरी करने के काबिल नहीं हैं। उनका करियर ठहर गया है और जो फिल्में बतौर प्रोड्यूसर उन्होंने बनाईं उनका पैसा भाई सलमान ने दिया था। साथ ही, अरबाज ने कोर्ट को बता चुके हैं कि उन्होंने शादी को बचाने की पूरी कोशिश की। लेकिन मलाइका तलाक लेने का मन बना चुकी थीं। फिलहाल, अदालत ने दोनों की बात सुनी है। और दोनों को एलुमिनी अमाउंट पर विचार करने को कहा है।