मां के दरबार में हाजरी लगाने पहुंचे संजय दत्त

0

कहा जाता है जब-जब परेशानी या कोई विपत्ति आती है तब-तब मनुष्य भगवान के पास ही जाता है हाजरी लगाने। ऐसे ही बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त पहुंचे मा के दरबार में और दुआ मांगी, की सब ठीक हो जाए।मुन्ना भाई यानी संजय दत्त इस समय मध्यप्रदेश के टूर पर हैं जहां उन्होंने शुक्रवार को दतिया जिले में स्थित तांत्रिक पीठ पातांबरा देवी के मंदिर में कई घटों तक पूजा की….. मां के दरबार में हाजरी लगाने पहुंचे संजय दत्त

कहा जाता है जब-जब परेशानी या कोई विपत्ति आती है तब-तब मनुष्य भगवान के पास ही जाता है हाजरी लगाने। ऐसे ही बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त पहुंचे मा के दरबार में और दुआ मांगी, की सब ठीक हो जाए।मुन्ना भाई यानी संजय दत्त इस समय मध्यप्रदेश के टूर पर हैं जहां उन्होंने शुक्रवार को दतिया जिले में स्थित तांत्रिक पीठ पातांबरा देवी के मंदिर में कई घटों तक पूजा की..भगवान से अपने परिवार के लिए सुख शांति मांगी। यहां के लोगों का इस मंदिर के प्रति गहरी आस्था है कि यहां जो भी आता है उसकी झोली माता भर देती साथ ही दुखों को दूर कर सुख प्रदान कराती है।संजय के उपर इस समय जितना प्रेशर है वह सिर्फ संजय ही समझ सकते हैं क्योंकि संजय को कम समय में अपनी सभी फिल्मों को पूरा करना है परिवारवालों को समय देना है और कुछ दिन बाद खुद को सैरेंडर भी करना है। इस समय संजय को एक बात से तो अच्छा तो लग रहा होगा वह कि उनके चाहनेवालें उनके लिए दुआएं कर रहें हैं साथ ही पूरा बॉलीवुड उनके साथ खड़ा हुआ है।