मां बनना मेरे लिए वरदान की तरह : ऐश्वर्या

0

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए मां बनना किसी वरदान से कम नहीं.

ऐश्वर्या ने कहा, ‘‘जीवन में निरंतर बदलाव होते रहते हैं.हर अनुभव आपके बदलाव, विकास में योगदान करता है जो आपको एक बेहतर इंसान बनाने में भी मदद करता है.मां बनना मेरे लिए किसी वरदान की तरह है और मैं ईर के इस सुंदर उपहार को संजोकर रखना चाहती हूं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘आराध्या उनके जीवन का एक खूबसूरत वरदान है और वह उनके लिए विशेष महत्व रखती है.उसने उनके जीवन को पूर्णता प्रदान की है.इस अनुभव के लिए मैं बहुत शुक्र गुजार हूं.’’
  
अभिनेत्री ने यहां लाइफसेल द्वारा स्टेम सेल बैंकिंग के उद्घाटन के अवसर पर ये बातें कहीं.ऐश्वर्या ने कहा कि वे अपनी बेटी के स्टेम सेल को सुरक्षित रखना चाहती हैं.
 
उन्होंने कहा, ‘‘चिकित्सा के क्षेत्र में मेरी रूचि रही है.मैं स्टेम सेल बैंकिंग को लेकर सजग रही हूं.मैं लोगों को विज्ञान के इस खोज के बारे में लोगों को जागरूक कर, उन्हें शिक्षिता कर और इसमें योगदान करके खुश हूं.’’
 
इस वक्त कई विज्ञापन और प्रचार कायरें में व्यस्त ऐश्वर्या से उनके ससुर अमिताभ बच्चन की जन्मदिन की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.11 अक्तूबर को अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है.
 
उन्होंने कहा, ‘‘आप योजनाएं जानते हैं.हमारे लिए अक्तूबर से नवंबर तक उत्सवों का दौर रहता है.नवरात्रि, दशहरा और परिवार के कई लोगों के जन्मदिन इसी दौरान होते हैं.यह हमसब के लिए बेहद खास और व्यस्तता से भरा समय होता है.’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत आदर और प्यार के साथ पा (अमिताभ बच्चन) को जन्मदिन पर बधाई देती हूं.’’