बॉलीवुड में अपने किसिंग स्टाइल के लिए मशहूर तथा लगातार कई हिट फिल्में देने वाले इमरान हाशमी की तुलना बॉलीवुड के दबंग सलमान खान से की जाने लगी थी। इसे इमरान भी अपने लिए एक सफलतम कॉम्प्लीमेंट मानते हैं। लेकिन हमारे इमरान मियां तो दो कदम आगे ही निकलते दिख रहे हैं।
दरअसल इमरान हाशमी को भट्ट कैंप का फेवरेट स्टार माना जाता है और इसी फेवरेट स्टार को लेकर भ…
बॉलीवुड में अपने किसिंग स्टाइल के लिए मशहूर तथा लगातार कई हिट फिल्में देने वाले इमरान हाशमी की तुलना बॉलीवुड के दबंग सलमान खान से की जाने लगी थी। इसे इमरान भी अपने लिए एक सफलतम कॉम्प्लीमेंट मानते हैं। लेकिन हमारे इमरान मियां तो दो कदम आगे ही निकलते दिख रहे हैं।
दरअसल इमरान हाशमी को भट्ट कैंप का फेवरेट स्टार माना जाता है और इसी फेवरेट स्टार को लेकर भट्ट कैंप अपनी बहुचर्चित फिल्म दिल है कि मानता नहीं… का रीमेक बनाना चाहता है। 1991 में रिलीज हुई दिल है कि मानता नहीं… में आमिर खान और पूजा भट्ट की जोड़ी को पर्दे पर उतारा गया था।
वहीं रीमेक फिल्म में अब आमिर वाला रोल इमरान हाशमी करेंगे। हालांकि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि फिल्म में पूजा भट्ट की जगह कौन होगा लेकिन इतना तय है कि किसी नये चेहरे को इस बात का मौका दिया जायेगा।
कहा जा रहा था कि भट्ट कैंप बहुत जल्द इमरान हाशमी के साथ नया प्रोजेक्ट शुरू करेगा तो वह नया प्रोजेक्ट दिल है कि मानता नहीं.. का रीमेक ही है। देखते हैं कि इमरान हाशमी आमिर खान वाला जादू दोहरा पाते हैं कि नहीं क्योंकि आमिर ने सटिक अभिनय से फिल्म में जान फूंक दी थी