पॉप सिंगर मीका सिंह को एकबार फिर नियमों को ताक पर रखना महंगा पड़ गया, उनके गुड़गांव में फार्म हाउस को सील कर दिया गया। इसमें अवैध रूप से व्यावसायिक गतिविधियां चलाई जा रही थीं।दमदमा झील के पास बने मीका समेत 6 लोगों के फार्म हाउसों को सील किया गया। इन सभी फार्म हाउसों में अवैध रूप से व्यावसायिक गतिविधियां चलाई जा रही थीं।मीका समेत 6 लोगों के फार्म हा…
पॉप सिंगर मीका सिंह को एकबार फिर नियमों को ताक पर रखना महंगा पड़ गया, उनके गुड़गांव में फार्म हाउस को सील कर दिया गया। इसमें अवैध रूप से व्यावसायिक गतिविधियां चलाई जा रही थीं।दमदमा झील के पास बने मीका समेत 6 लोगों के फार्म हाउसों को सील किया गया। इन सभी फार्म हाउसों में अवैध रूप से व्यावसायिक गतिविधियां चलाई जा रही थीं।मीका समेत 6 लोगों के फार्म हाउसों पर नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल के आदेश पर की गई इस कार्रवाई की एक वजह वन संरक्षण अधिनियम की अनदेखी भी है। दरअसल, इन फार्म हाऊसों में लगे अवैध रूप से बोरवैल लगाए गए थे। लेकिन अब ये सभी बोरवैल उखाड़ दिए गए हैं, साथ ही इन फार्म हाउसों के बिजली कनैक्शन भी काट दिये गए हैं।कुछ दिनों पहले नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल के आदेश पर उपायुक्त पीसी मीणा ने क्षेत्र का दौरा किया था। यहां का करीब 75 प्रतिशत क्षेत्र वन क्षेत्र घोषित है और एनजीटी ने उस क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियां चलाने पर एतराज जताया था। पाया गया कि इन फार्म हाऊसों ने कई नियमों का उल्लंघन किया।अभी तक मीका या किसी और की तरफ से इस कार्रवाई के बारे में कोई टिप्पणी नहीं आई है। लेकिन फार्म हाउसों को सील करने आए अधिकारियों ने बताया कि इन सभी को पहले कई बार चेतावनी दी गई थी, पर जब हमारी चेतावनियों पर ध्यान नहीं दिया गया तो हमें यह कदम उठाना पड़ा है।वैसे मीका सिंह और विवादों का पुराना नाता रहा है। वह सबसे ज्यादा चर्चा में मीका, राखी सावंत के साथ किस करने को लेकर आए थे। पिछले दिनों वह विदेशी मुद्रा तय सीमा से ज्याद विदेश से लाते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए थे।हालांकि मीका की पर्सनल लाइफ में वह कदम-कदम पर परेशानियों में पिछले काफी समय से घिरते रहे हैं, लेकिन उनकी प्रोफेशनल लाइफ पिछले कुछ समय से बहुत अच्छी चल रही है। उनके गाए सभी गाने हिट हो रहे हैं। इन दिनों भी उनका फिल्म हिम्मतवाला का गाना ‘ताकी-ताकी’ लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है।