मुझे टाईप्ड होने का डर नहीं: बिपाशा बसु

0

हॉरर फिल्म श्रृंखला राज की दोनों ही फिल्मों में अपने अभिनय के लिए समीक्षकों की प्रशंसा बटोर चुकीं अभिनेत्री बिपाशा बसु एक और हॉरर फिल्म ‘आत्मा’ में दिखने वाली हैं। बिपाशा का कहना है कि उन्हें एक ही तरह के किरदार में बंधने का डर नहीं है।34 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि इस फिल्म से उनके अभिनय को और विस्तार मिलेगा। उनकी आने वाली फिल्म का निर्देशन सुपर्ण… मुझे टाईप्ड होने का डर नहीं: बिपाशा बसु

हॉरर फिल्म श्रृंखला राज की दोनों ही फिल्मों में अपने अभिनय के लिए समीक्षकों की प्रशंसा बटोर चुकीं अभिनेत्री बिपाशा बसु एक और हॉरर फिल्म ‘आत्मा’ में दिखने वाली हैं। बिपाशा का कहना है कि उन्हें एक ही तरह के किरदार में बंधने का डर नहीं है।34 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि इस फिल्म से उनके अभिनय को और विस्तार मिलेगा। उनकी आने वाली फिल्म का निर्देशन सुपर्ण वर्मा ने किया है और इस फिल्म में उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दिकी हैं। मालूम हो, बिपाशा ने 13 साल पहले अभिनय की दुनिया में कदम रखा था और उनकी पहली हॉरर फिल्म राज थी।बकौल बिपाशा, हालांकि, मुझे लगता है कि मुझे भूत प्रेतों पर आधारित और भी फिल्में करनी चाहिए। मैं अकेली हूं जिसने हर तरह की फिल्में की हैं जैसे कि जिस्म की नकारात्मक भूमिका, जिसे कोई भी प्रमुख अभिनेत्री नहीं करना चाहेगी। मैंने हास्य से लेकर थ्रिलर सभी तरह की फिल्में की हैं, जो यह दिखाता है कि मैं एक ही तरह की भूमिका में बंधी नहीं हूं।हालांकि बिपाशा ने यह माना कि बहुत कम ऐसे निर्देशक हैं जो कलाकारों के लिए अच्छी भूमिकाएं लिखते हों, लेकिन एक अभिनेत्री के तौर पर मैं हर तरह की मनोरंजक भूमिकाएं करना पसंद करती हूं।बिपाशा ने सुपर्ण की तारीफ में कहा कि सुपर्ण थोड़े अलग हैं, उन्होंने न केवल मुझे अच्छी कहानी दी बल्कि एक अच्छी भूमिका भी करने को दी जिसका मुझे लंबे समय से इंतजार था।