पाकिस्तानी एक्‍टर और सिंगर अली जफर का कहना है कि उन्हें प्रयोग करना और खुद को चुनौती देना पसंद है। अली ‘तेरे बिन लादेन’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्‍हन’ और ‘चश्मे बद्दूर’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं। यशराज की अपकमिंग फिल्‍म ‘किल दिल’ में अली का एक नया रूप देखने को मिलने वाला है।

अली ने अभी तक बॉलीवुड की जिन फिल्‍मों में काम…

मुझे पसंद हैं एक्‍सपेरिमेंट और चैंलेज: अली जफर

पाकिस्तानी एक्‍टर और सिंगर अली जफर का कहना है कि उन्हें प्रयोग करना और खुद को चुनौती देना पसंद है। अली ‘तेरे बिन लादेन’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्‍हन’ और ‘चश्मे बद्दूर’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं। यशराज की अपकमिंग फिल्‍म ‘किल दिल’ में अली का एक नया रूप देखने को मिलने वाला है।

अली ने अभी तक बॉलीवुड की जिन फिल्‍मों में काम किया है, उनमें उनका किरदार और काम बेहद अलग व चैंलेंजिंग होगा है। उन्‍होंने कहा, ‘मैं हर प्रकार के किरदार में सहजता से ढल जाना चाहता हूं। एक अभिनेता के तौर पर आप में लचीलापन होना चाहिए और आपको बहुमुखी प्रतिभा का धनी होना चाहिए। इसलिए मुझे प्रयोग करना और खुद को चुनौती देना पसंद है।’

जफर ने अभी तक चार हिंदी फिल्मों में काम किया है, जिसमें उन्होंने विभिन्न तरह के किरदार निभाएं हैं। ‘तेरे बिन लादेन’ एक व्यंग्यात्मक फिल्म थी। ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ और ‘लंदन पेरिस न्यूयार्क’ रोमांटिक कॉमेडी थी। उनकी चौथी फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ हास्य फिल्म थी।

अली यशराज फिल्म्स की नई परियोजना ‘किल दिल’ में अभिनय करने वाले हैं। ‘साथिया’ फिल्म का निर्देशन करने वाले शाद अली इस फिल्म के निर्देशक होंगे। फिल्म में उनके अलावा परिणीति चोपड़ा और रणवीर सिंह मुख्य किरदार निभाएंगे। उन्होंने कहा, ‘यह (किल दिल) एक एक्शन फिल्म है। इस फिल्म में मेरा किरदार मेरी पहले की फिल्मों से हर तरह से अलग है। आप मुझे एक नए अवतार में देखेंगे।’

अली की इंटरनेशनल म्‍यूजिक वर्ल्‍ड में भी एक अलग इमेज है, उनकी म्‍यूजिक अलबम वर्ल्‍ड वाइड लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं। लेकिन भारत में अली ने बतौर एक्‍टर डेब्‍यू किया था और आज उनकी पहचान एक एक्‍टर की ही बन गई है। हालांकि वह अपनी किसी-किसी फिल्‍म में प्‍लेबैक सिंगिंग के साथ-साथ म्‍यूजिक डायरेक्‍शन भी करते हैं।

By parshv