मुझ से कंट्रोल नहीं होता- आमिर खान

0

अभिनेता आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जी हां..हम बात कर रहे हैं धूम3 का। आमिर ने फिल्म का फाइनल कट जब देखा तो वह आश्चर्य रह गए और उन्होंने अपने प्रशंसकों से इस बात को शेयर भी किया।

आमिर अपने प्रशंसकों से कहते हैं कि दोस्तों, मैने अभी धूम3 का फाइनल कट देखा है और मैं आप सभी से इसे शेयर करना चाहता हूं। मैं क्रिसमस तक का…

अभिनेता आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जी हां..हम बात कर रहे हैं धूम3 का। आमिर ने फिल्म का फाइनल कट जब देखा तो वह आश्चर्य रह गए और उन्होंने अपने प्रशंसकों से इस बात को शेयर भी किया।

आमिर अपने प्रशंसकों से कहते हैं कि दोस्तों, मैने अभी धूम3 का फाइनल कट देखा है और मैं आप सभी से इसे शेयर करना चाहता हूं। मैं क्रिसमस तक का इंतजार नहीं कर सकता ।

धूम3, धूम सीरीज़ की तीसरी कड़ी है, जिसमें आमिर खलनायक के रूप में दिखाई देंगे। पिछली फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा आपको एक अलग अंदाज़ में नज़र आएंगे।

वैसे अभी अभिषेक ने आमिर के लिए कहा था कि उन्होंने आमिर से बहुत कुछ सीखा है इस फिल्म के दौरान और वे चाहेंगे कि आमिर खान धूम 4 की अगली कड़ी में हिरो के किरदार निभाएं।

इस फिल्म का इंतजार क्रिसमस तक करना होगा, तब जाकर पता चलेगा कि फिल्म धूम3 पिछली धूम सीरीज से बेहतर होती है या… वैसे आमिर हैं तो कुछ भी हो सकता है, क्यूं क्या कहते हैं आप….