मुन्नाभाई और मान्‍यता के बीच चिट्ठी बनी लाइफलाइन

0

संजय दत्त ने जवानी में किसे-कितने प्रेम-पत्र लिखे, ये तो हम नहीं जानते लेकिन जेल में रहकर वो हर रोज एक खत लिख रहे हैं।चौंकने की बात नहीं है, ये खत किसी और के नाम नहीं बल्कि पत्नी मान्यता के नाम भेजे जा रहे हैं। पुणे की यरवडा जेल में सजा काट रहे संजय हर रोज अपनी पत्‍नी मान्यता दत्त के नाम एक ‌खत लिखते हैं। लेकिन खतों का ये सिलसिला एक-तरफा नहीं है। 

मान्यता भी हर रोज खत का जवाब तैयार रखती हैं। सूत्रों की मानें तो नर्गिस दत्त रोड के ‌इं‌पीरियल हाइट्स में डाकिये का आना-जाना काफी बढ़ गया है।इस बीच मान्यता कई बार यरवडा जेल भी जा चुकी हैं। हालांकि, उनके साथ उनके बच्चे कभी भी अपने पापा से मिलने नहीं गए। मान्यता को लगता है कि बच्चों से मिलने के बाद संजू का वहां रह पाना काफी मुश्किल हो जाएगा और वो अपने पर काबू नहीं रख पाएंगे।

संजय की गैर-हाजिरी में घर-परिवार और बच्चे संभालने के साथ ही मान्यता संजय के प्रोडक्‍शन हाउस का काम भी संभाल रही हैं।