सुपरहिट फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्नाभाई के बाद मुन्नाभाई सीरीज की एक और फिल्म रुपहले पर्दे पर आने वाली है।दर्शकों के बीच काफी सराही गई फिल्म फंस गए रे ओबामा व हाल ही रिलीज हुई फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का निर्देशन कर चुके सुभाष कपूर मुन्नाभाई सीरीज की अगली फिल्म मुन्नाभाई चले दिल्ली लेकर आ रहे हैं।बकौल सुभाष, यह सही है कि मैं मुन्नाभाई सीरी…
सुपरहिट फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्नाभाई के बाद मुन्नाभाई सीरीज की एक और फिल्म रुपहले पर्दे पर आने वाली है।दर्शकों के बीच काफी सराही गई फिल्म फंस गए रे ओबामा व हाल ही रिलीज हुई फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का निर्देशन कर चुके सुभाष कपूर मुन्नाभाई सीरीज की अगली फिल्म मुन्नाभाई चले दिल्ली लेकर आ रहे हैं।बकौल सुभाष, यह सही है कि मैं मुन्नाभाई सीरीज के तीसरे भाग का निर्देशन करूंगा । इसे लेकर मैं बड़ा उत्साहित हूं।गौरतलब है मुन्नाभाई सीरीज की पहली फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस 2003 में आयी थी जबकि दूसरी फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई 2006 में रिलीज हुई थी । सुपरहिट रही दोनों फिल्मों का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था।निर्माता विधु विनोद चोपड़ा, हिरानी और लेखक अभिजात जोशी को लगा कि सुभाष इस कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए सबसे सही होंगे। फिर चोपड़ा और हिरानी ने सुभाष से मुलाकात की और मुन्नाभाई चले दिल्ली पर चर्चा की।सुभाष कपूर की आने वाली फिल्म जॉली एलएलबी है जो भारत की अदालती व्यवस्था पर आधारित एक कॉमेडी फिल्म है। इसमें बमन ईरानी, अरशद वारसी और अमृता राव मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।