मुंबई। चर्चा थी कि कट्रीना कैफ और रणबीर कपूर के रिश्ते में कुछ खटास घुल गई है, लेकिन लगता है दोनों के बीच सब ठीक हो गया है। तभी काफी समय बाद दोनों किसी मूवी डेट पर गए और कैमरे में कैद हो गए।
पिछले काफी समय से दोनों कहीं भी साथ दिखाई नहीं दिए थे। लेकिन 16 मई की रात दोनों फिल्म एक्स मैन की स्पेशल स्क्रीनिंग देखते के दौरान कैमरे में कैद हो गए। रणबीर के साथ उनके बेस्ट फ्रेंड अयान मुखर्जी भी थे। दोनों बड़े ही कैजुअल अंदाज में नजर आ रहे थे।
गौरतलब है कि कुछ समय से दोनों के बीच अनबन चल रही थी। पहले दोनों कई जगहों पर साथ घुमते फिरते दिखाई देते थे। लेकिन जब से कट्रीना ने शादी से पहले अपने करियर पर फोकस करने की बात कही है तब से दोनों में कुछ खटास घुल गई थी।